बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: सीमांचल में AIMIM का खाता खोलने वाले पूर्व विधायक कमरूल हुदा RJD में शामिल - किशनगंज न्यूज

सीमांचल में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुस्लिमीन) का खाता खोलने वाले किशनगंज के पूर्व विधायक कमरुल हुदा आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गये. किशनगंज सीट पर 2019 में हुए विधानसभा उपचुनाव में कमरुल हुदा ने पहली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को जीत दिलाई थी. पढ़ें, पूरी खबर

Kishanganj News
Kishanganj News

By

Published : Apr 21, 2023, 10:55 PM IST

किशनगंजः एआईएमआईएम के पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर (Former AIMIM MLA Kamrul Huda joins RJD ) ली. राजद के मंत्री शाहनवाज आलम ने सदस्यता दिलवायी. इस दौरान कमरूल हुदा के सैकड़ों समर्थकों ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की. स्थानीय सर्किट हाउस में शाहनवाज आलम ने उन्हें सदस्यता दिलवाई गयी. इस मौके पर विधायक रुकनुद्दीन, जिला अध्यक्ष सरवर आलम, शाहिद रब्बानी, प्रमोद कुमार, समसूज्जमां उर्फ पप्पू, मजहर आलम, मो. लाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime Graph: नित्यानांद राय ने महागठबंधन सरकार बनने से अब तक का रिपोर्ट किया जारी, बौखलायी JDU

पार्टी होगी मजबूत: इस मौके पर पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने कहा कि सीमांचल का विकास राजद ही कर सकता है, ना की असदुद्दीन ओवैसी. पूर्व विधायक का कहना था कि इसी लिए उन्होंने समर्थको और शुभ चिंतकों की मांग पर राजद की सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही उन्होंने AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान पर भी जमकर निशाना साधा. शाहनवाज आलम ने कहा कि आगमी चुनावों में पार्टी का जनाधिकार और मजबूत होगा.

"सीमांचल का विकास राजद ही कर सकता है ना कि असदुद्दीन ओवैसी, इसी लिए मैंने अपने समर्थकों और शुभ चिंतकों की मांग पर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की है"- कमरूल हुदा, पूर्व विधायक

भाजपा पर निशाना: मंत्री शाहनवाज आलम ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी विफलताओं को बिहार सरकार पर थोपने का कार्य नित्यानंद राय कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के उस बयान की भी निंदा कि जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है. शाहनवाज आलम ने कहा कि किसी को भी कुछ कहने का अधिकार है, कह सकता है. उन्होंने महागठबंधन को पूरी तरह एकजुट बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details