किशनगंजःबिहार के किशनगंज जिले के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Nepal International Border) के समीप एसएसबीने एक विदेशी नागरिक (SSB Arrested Foreign Citizen) को पकड़ा है. एसएसबी ने पकड़े गए विदेशी नागरिक को पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल विदेशी नागरिक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही पुलिस पूरे तत्परता के साथ जांच में जुटी हुयी है. एसपी डॉ इमानुल हक मेगनू ने कहा कि विदेशी नागरिक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 11 जनवरी तक उनका वीजा मान्य है. इसकी सूचना मुख्यालय को दी जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:इंडो-नेपाल सीमा पर 3 नाईजीरियन को SSB के जवानों ने पकड़ा, नेपालियों के साथ भारत में कर रहे थे प्रवेश
एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने भातगांव बीओपी के समीप एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. विदेशी नागरिक अस्वस्थ होने के कारण उसे जांच के लिए ठाकुरगंज पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.