किशनगंज: पुलिस द्वारा बीट सिस्टम के तहत रविवार से फुट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार रविवार से किशनगंज, ठाकुरगंज और बहादुरगंज में बीट फुट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई. इसमें पूरे शहरी क्षेत्र को सेक्टर में बांट कर रूट बनाये गए हैंं, जिसे एक बीट का नाम दिया गया है.
किशनगंज: बीट सिस्टम के तहत फुट पेट्रोलिंग की शुरुआत - bihar beat Policing
आपराधिक घटनाओं और नशे की तस्करी पर नकेल कसने के लिए फुट पेट्रोलिंग को बढ़ावा दिया गया है. इस प्रणाली में पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी रात के समय सड़कों पर उतर कर पेट्रोलिंग करते हैं.
रात 10 बजे से होगी पैदल गश्ती
एक बीट में 15-20 पॉइंट्स होंगे जो शहर के नामचीन इलाके, आर्थिक सामाजिक रूप से संवेदनशील एरिया मुख्य होंगे. इन बीट में प्रत्येक में 2 पुलिस कॉन्सटेबल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. जो रात 10 बजे से इन इलाकों में पैदल गश्ती करेंगे और सभी 15-20 पॉइंट्स पर भौतिक रूप से जाकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करेंगे.
आम जनता से सहयोग और समर्थन की अपील
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एसडीपीओ अनवर जावेद अनसारी सहित सभी सबंन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देशित किया गया. साथ ही खुद किशनगंज एसपी थाना जाकर बीट सिस्टम में कार्य करने वाले जवानों और अधिकारियों को ब्रिफिंग कर निर्देशित करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया. इस व्यवस्था में तत्काल किशनगंज में 5, ठाकुरगंज में 4 और बहादुरगंज में 3 बीट सेक्टर बनायें गए हैं. जिनका क्रियान्वयन रविवार से किया गया. आगे की कार्रवाई में अन्य थाना और ग्रामीण क्षेत्रों को भी शामिल किया जायेगा. आम जनता से सहयोग और समर्थन की अपील है.