बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, शुक्रवार तक लगा लॉकडाउन - किशनगंज में कोरोना मरीज

किशनगंज में मंगलवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

kishanganj
किशनगंज अस्पताल

By

Published : Jul 7, 2020, 7:21 PM IST

किशनगंज: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातर हो रहे इजाफे से किशनगंज जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं मंगलवार को किशनगंज शहरी क्षेत्र में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी काफी चिंतित है.

समाहरणालय को किया गया बंद
किशनगंज में पिछले 4-5 दिनों में दो दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से ज्यादातर किशनगंज के शहरी क्षेत्र से हैं. जिसमें जेल के कैदी, समहरणालय के कर्मचारी और अनुमंडल के कर्मचारी भी शामिल हैं. जिसके बाद से अनुमंडल परिसर और समाहरणालय परिसर को बंद कर दिया गया है.

2 मरीजों की मौत
बता दें किशनगंज में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी किशनगंज मे कुल 70 एक्टिव मरीज हैं. किशनगंज में मंगलवार को 5 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें से 3 मेडिकल कॉलेज, एक न्यायालय और एक शहर से ही है.

मरीजों को चल रहा इलाज
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों से जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए मंगलवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन की वजह से जिले के सभी बाजार और दुकानें बंद है. वहीं सिविल सर्जन डॉ.नन्दन ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों का महेशबथ्ना स्थित कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details