किशनगंज: जिले में लगातर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी काफी चिंतित हैं. जिले में पिछ्ले 4-5 दिनों में दो दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमे से ज्यादातर लोग किशनगंज के शहरी क्षेत्र से हैं.
किशनगंज में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन की उठी मांग - किशनगंज में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
किशनगंज में सोमवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद लोगों ने जिले में फिर से लॉकडाउन लागू करने की मांग की है.
2 मरीजों की मौत
पॉजिटिव मरीजों में जेल के कैदी, समाहरणालय के कर्मचारी और अनुमंडल के कर्मचारी भी शामिल हैं. जिसके बाद से अनुमंडल परिसर और समहरणालय परिसर को बन्द कर दिया गया है. बता दें कोरोना से अब तक 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन लागू करने की मांग
किशनगंज में फिलहाल कुल 59 एक्टिव मरीज हैं. सोमवार को किशनगंज के व्यापारियों का एक ग्रुप अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने जिले में 72 घंटे का लॉकडाउन लागू करने की मांग की है. जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अख्तर नियाजी ने बताया कि जल्द ही व्यापारियों की मांग पर विचार-विमर्श किया जाएगा.