किशनगंज:जिले के बहादुरगंज और किशनगंज प्रखंड में पहले चरण के पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए. पैक्स चुनाव की निगरानी एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी खुद रख रहे थे. चुनाव के दौरान मतदाताओं में खुशी देखी गई. किसी भी मतदान केंन्द्र से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.
पैक्स के पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, स्ट्रांग रूम में रखे गए बैलेट बॉक्स - किशनगंज के एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी
सभी मतदान केंन्द्रों पर किशनगंज के एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी खुद ही नजर बनाये हुए थे. उन्होंने कहा कि मतदान केंन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम थे. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
पैक्स चुनाव प्रदेश में पांच चरणों में होने हैं. पहले चरण का चुनाव बहादुरगंज प्रखंड और किशनगंज के कुछ पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. सभी मतदान केंन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. इस चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी मतदान केंन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पुलिस बल हर तरफ चौकस थी. सभी केंद्रों पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी, ताकि महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो.
कड़ी सुरक्षा में रखे गए बैलेट बॉक्स
सभी मतदान केंन्द्रों पर किशनगंज के एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी खुद ही नजर बनाये हुए थे. उन्होंने कहा कि मतदान केंन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम थे. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई. 3 बजे तक मतदान के बाद सभी बैलेट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के साथ किशनगंज प्रखंड पर रखा गया है, जहां स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.