बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire in Kishanganj Temple : किशनगंज में 2 मंदिरों में लगी आग, दुकानें भी जलकर राख.. लोगों का हंगामा - किशनगंज में मंदिर में आग

बिहार के किशनगंज में मंदिर में आग लगने की सच्चाई कुछ और ही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है. कहा कि किसी असामाजिक तत्वों ने मंदिर में आग नहीं लगाई है. बल्कि बगल की दुकान में हादसे के कारण आग लगी थी. इस कारण मंदिर में भी आग फैल गई. लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. जानिए क्या है मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:44 PM IST

किशनगंजः किशनगंज में मंदिर में लगी आग की घटना से लोगों में आक्रोश बढ गया है. लोगों का आरोप है कि किसी असामाजिक तत्वों ने मंदिर में आग लगा दी है, इस घटना को लेकर प्रशासन ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि किसी असामाजिक तत्वों ने मंदिर में आग नहीं लगाई है. किसी अन्य दुर्घटना के कारण आग लग गई है, इसलिए लोगों से अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें.

यह भी पढ़ेंःBanka News: महुआ चुनने के लिए जंगल में लगा दी गई आग, लाखों पेड़ का नुकसान

डीएम ने लिया घटनास्थल का जायजाःआग लगने के बाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने घटनास्थल का दौरा किया है. आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना या अफवाह पर ध्यान नहीं दें. कोई भी यदि भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने का काम करता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें, ताकि तदनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके. जिला प्रशासन ने जारी पत्र में कहा कि मंदिर में आग किसी हादसे के कारण लगी है. इसलिए लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें.

मीडिया में चल रही खबर गलतः जिला प्रशासन ने कहा कि मीडिया में चल रही खबर में जिला प्रशासन की कोई सूचना नहीं है. जिला पुलिस से आधिकारिक सूचना प्राप्त किए इस तरह की खबर चलायी जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. सोशल मीडिया समेत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जिला प्रशासन पैनी नजर है. भ्रम फैलाने के उद्देश्य से जो खबर प्रकाशित की गई है उसका खंडन करते हुए लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील की गई है. अन्यथा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामलाःबता दें कि जिले के कोचाधामन प्रखंड के मस्तान चौक के पास 2 मंदिरों में आग लग गई है, जिसके बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. लोगों का आरोप है कि किसी असामाजिक तत्वों ने मंदिर में आग लगाने का काम किया है. प्रशासन ने इसे अफवाह बताया है. कहा कि मंदिर के बगल की दुकान में दुर्घटनावश आग लग गई थी. आग ने मंदिर को भी चपेट में ले ली. देखते ही देखते मंदिर में भी आग लग गई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन के सहयोग से ससमय आग पर काबू पा लिया गया है.

"किसी भी तरह का कोई अफवाह नहीं फैलाए. हादसे के कारण मंदिर में आग लगी है. किसी असामाजिक तत्वों ने आग नहीं लगाई है. विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है. आवागमन भी सामान्य तरीके से संचालित हो गया. मामले पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया और घटना से हुए क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए मुआवजा हेतु कार्रवाई की जा रही है. प्रभावित मंदिर का जीर्णोधार समेत अन्य सकारात्मक कार्रवाई जारी है."-रंजीत कुमार, डीपीआरओ

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details