किशनगंज: जिले में दुकानें खोले जाने की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद देर शाम एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद ने शहर की स्थिति का जायजा लिया. नये गाइडलाइन के तहत अब फल, सब्जी, मीट, मछली की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 10 बजे तक ही खुलेंगी. वहीं, राशन, दूध और अन्य प्रतिष्ठान 12 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जायेगी. इस अवधि के बाद कोई भी दुकान संचालक की ओर से दुकानें नहीं खोली जाएंगी.
शहर की स्थिति का लिया जायजा
एसडीएम और एसडीपीओ स्वयं माइकिंग के जरिये लोगों से निर्धारित समय में ही दुकानें खोले जाने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान डेमार्केट में 6:30 बजे के करीब दो दुकानें खुली देख एसडीएम ने दुकानदार को जमकर फटकार लगाई. वहीं, सुभाष पल्ली और पश्चिमपाली में भी दुकानदारों को चेतावनी दी गई. 6 बजे के बाद भी डेमार्केट रोड में दुकानें खुली हुई थी. इसी समय एसडीएम और एसडीपीओ का काफिला वहां से गुजरा.