किशनगंजः भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप सहित 8 नामजद और 40-50 अज्ञात के खिलाफ सदर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. इन पर लॉगडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. कांड दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
किशनगंजः लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में BJP जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य पर FIR - किशनगंज पुलिस
एक मामले में नामजद बजरंग दल नेता अमित त्रिपाठी की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने थाना गेट से लेकर जेल गेट तक भीड़ लगा दी. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. जिसके बाद पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप सहित 8 पर नामजद और 40-50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
![किशनगंजः लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में BJP जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य पर FIR किशनगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7268982-451-7268982-1589943052548.jpg)
बजरंग दल नेता की गिरफ्तारी का कर रहे थे विरोध
मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पुलिस ने बजरंग दल नेता अमित त्रिपाठी उर्फ चिटू त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था. वह एक मामले में नामजद आरोपी है. उसे जेल ले जाने के दौरान उसके समर्थकों ने थाना गेट से लेकर जेल गेट तक मजमा लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. यह लॉकउडाउन और धारा 144 का साफ उल्लंघन है.
अमित त्रिपाठी पर पहले से भी दर्ज हैं कई मामले
अजय कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर चिटू त्रिपाठी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस जांच में उक्त घटना में उसकी संलिप्तता पाई गई है. उन्होंने बताया कि सदर थाना के गुंडा पंजी में भी उसका नाम दर्ज है. इसके साथ ही चिटू के विरुद्ध रंगदारी, सरकारी कार्य में बाधा डालने, महिला उत्पीड़न, जानलेवा हमला करने, दलित उत्पीड़न, अपहरण, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसे कई संगीन मामले दर्ज है.