बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: AIMIM विधायक कमरुल होदा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज - किशनगंज

जिले के एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा के विरुद्ध टाउन थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

Kishanganj
किशनगंज

By

Published : Oct 6, 2020, 10:40 PM IST

किशनगंज: जिले के एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा के विरुद्ध टाउन थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सीओ समीर कुमार के लिखित आवदेन पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है

मामले में विधायक पर कोविड 19 के नियमों का उलंघन करने को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. विधायक अपने समर्थकों के साथ पश्चिम पाली के समीप बैठक कर रहे थे. बैठक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है. एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी के निर्देश पर सीओ के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.

सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश की उड़ाई गई धज्जियां
एसडीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी प्रकार का बैठक करने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद कार्यकर्ताओं के बैठक करने को लेकर कार्रवाई की गई है. बैठक में खुलेआम कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश की धज्जियां उड़ाई गई. जिसे लेकर मामले में कोविड की धारा जोड़ी गई है. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ मे लेने वाले को किसी भी सूरत में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. चुनाव आयोग के दिशानिर्देश का हर हाल में पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details