किशनगंज:जिले में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से अपना पांव पसार रहा है. वहीं बुधवार को 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 668 हो गई है.
किशनगंज में मिले 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 668 - किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज
किशनगंज में बुधवार को 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 668 पहुंच गई है. वहीं अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
![किशनगंज में मिले 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 668 kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:58:09:1596022089-bh-kis-02-coronapositive-7205155-29072020164858-2907f-01961-33.jpg)
5 लोगों की मौत
जिले में पिछ्ले एक सप्ताह मे 300 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट मे आये हैं. इसमें किशनगंज जिले के आला अधिकारी, पुलिसकर्मी, स्वस्थ्यकर्मी, जेल के कैदी, जेल कर्मी और आम जन है. बता दें अब तक 5 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
365 लोग हुए स्वस्थ्य
किशनगंज में जून महीने में सिर्फ 200 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज थे. लेकिन जुलाई महीने में जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने लगा और देखते ही देखते आकड़ा 668 हो गया है. बता दें अभी तक 365 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 303 है.