बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: बुजुर्ग महिला के घर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू - चुरलिहाट स्थित बुधिया देवी

चुरलिहाट स्थित बुधिया देवी अपने घर में रात को खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक आग लग गई. जिससे घर का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, ग्रामीण और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घर में लगी आग
घर में लगी आग

By

Published : May 10, 2020, 3:03 PM IST

किशनगंज: जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र के चुरलिहाट में शनिवार की रात एक बुजुर्ग महिला के घर मे आग लग गई. ग्रामीणों की ओर से तत्काल घटना की सूचना गलगलिया थाना को दी गई. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अग्निशमन की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच कर बेकाबू आग पर काबू पाया.

घर में लगी आग
ग्रामीण और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के अनुसार चुरलिहाट के बुधिया देवी अपने घर में रात को खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक आग लग गई. जिससे घर का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, आवासीय मोहल्ला होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों के मुताबिक आग फैलने से एक बड़ी घटना होनी की संभावना थी.

घर में लगी आग

दमकल कर्मी आग बुझाने में हुए सफल
पीड़ित बुधिया देवी ने बताया कि आगलगी से करीब 50 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी. थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details