बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज पुलिस ने पेश की मिसाल, महिला सिपाही ने ब्लड डोनेट कर बच्ची की बचाई जन - किशनगंज पुलिस

मामला बाहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा हाट का है. जहां एक बच्ची को खून की जरूरत थी. एसपी की पहल के बाद महिला सिपाही ने रक्त दान की इच्छा जताई.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Apr 15, 2020, 8:13 AM IST

किशनगंजःलॉकडाउन के दौरान पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. एनीमिया से ग्रसित चार साल की बच्ची को महिला पुलिसकर्मी ने रक्त दान कर उसकी जान बचाई. मामला बाहादुरगंज थाना क्षेत्र का है. जहां लोहागाड़ा हाट निवासी नरेश कर्मकार की बेटी रीति कुमारी को खून की जरूरत थी.

एसपी ने की पहल
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से सब कुछ ठप पड़ा है. ऐसे में पीड़ित बच्ची के परिजन चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. फिर किसी की सलाह पर नरेश कर्मकार ने एसपी से संपर्क कर अपनी समस्या बताई. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल पहल की.

महिला सिपाही ने दिया खून
एसपी ने ए पॉजिटिव ब्लड डोनेट करने की लोगों से अपील की. जिसके बाद बाहादुरगंज थाना की सिपाही पूनम कुमारी ने रक्तदान की इच्छा जताई. जिसके बाद उसे और पीड़ित को किशनगंज बुलाया गया. जहां बच्ची को ब्लड चढ़वाया गया.

पुलिस की हो रही सराहना
पीड़ित के पिता ने कहा कि गांव जिला मुख्यालय से दूर है. वहां ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. फोन पर एसपी साहब से बात हुई थी. उन्होने कहा कि पुलिस हमारी बच्ची के लिए मसीहा बनकर सामने आई. इलाके में भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details