बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम पर ऐसे लूटता था एनजीओ संचालक, 1 गिरफ्तार

मामले पर सीओ का कहना है कि एनजीओ संचालक से कागजात और प्रशिक्षण के बारे पूछताछ की मांग की गई. एनजीओ संचालक कोई भी वैध कागजात पेश नही कर पाए. जिसके बाद एनजीओ के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

किशनगंज
एनजीओ संचालक गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2019, 10:12 AM IST

किशनगंज: जिले में बेरोजगार युवकों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय है. तरह- तरह के हथकंडों को अपना कर पहले गिरोह के सदस्य बेरोजगार युवकों को नौकरी का सब्जबाग दिखाते हैं और फिर शीशे मे उतारने के बाद उनसे भारी रकम ऐंठ लेते है. ताजा मामला जिले के एनएच 31 स्थित डुमुरियाभट्टा का है. जहां एक फर्जी एनजीओ संचालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

एनजीओ संचालक को गिरफ्तार कर जेल ले जाती पुलिस

हजारों युवकों को बनाया अपना शिकार
बताया जा रहा है कि जन शिक्षा अभियान नामक एक एनजीओ शहर के एक निजी बैंकेट हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें लगभग 5 हजार बेरोजगारों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25 सौ से 35 सौ रूपये लिए गए थे. यही नहीं ठगों ने जिले के सभी 7 प्रखंड के लिए विज्ञापन निकाला था. जिसमें हजारों बेरोजगारों ने आवेदन किया था और साक्षात्कार के लिए पूर्णिया जिला बुलाया गया था.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेते बोरोजगार युवक-युवतियां

ये भी पढ़ें- आज से आमरण अनशन पर बैठेंगे उपेंद्र कुशवाहा

'रजिस्ट्रेशन के बाद लिया गया था साक्षात्कार'
इस बाबत ठगी के शिकार युवाओं ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद हमलोगों का साक्षात्कार लिया गया. जिसके बाद ठगों ने सुनियोजित तरिके से रजिस्ट्रेशन के बाद बकायदा उत्तीर्ण होने की जानकारी भी थी. लेकिन ज्वाइन करने के समय में बार-बार बदलाव किया जा रहा था. जिसके बाद हमलोगों को ठगी का शिकार होने का शक हुआ.

पेश है एक रिपोर्ट

उग्र युवकों ने किया सड़क जाम
ठगी का शिकार होने की बात मालूम होने पर हजारों की संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों ने सड़क को जाम करते हुए जमकर हंगामा किया. जिससे सड़क के दोने छोड़ पर वाहनों का लंबी कतार लग गई. वहीं, हंगामे की सूचना के बाद मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.

हंगामा करते उग्र लोग

छानबीन में जुटी जिला प्रशासन
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने सीओ को मामले की गहनता से छानबीन का आदेश दिया. इस मामले पर सीओ का कहना है कि एनजीओ संचालक से कागजात और प्रशिक्षण के बारे पूछताछ की मांग की गई. एनजीओ संचालक कोई भी वैध कागजात पेश नही कर पाए. जिसके बाद एनजीओ के एक अधिकारी संतोष कुमार उर्फ राहुल राज को हिरासत मे लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. पुलिस ने 565/19 धारा 420/467/468/120(बी)/34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

जांच के बाद होगी कठोर कार्रवाई- विधायक
इस मामले पर कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि जिले में कुछ फर्जी एनजीओ बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम ठगी कर रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से बातचीत चल रही है. जांच कर दोषियों को कानून कठोर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details