किशनगंज:बिहार में शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Kishanganj ) धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस लगातार तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नशेड़ियों (Liquor Smugglers Arrested In Kishanganj) को गिरफ्तार किया है. शराब के साथ पकड़े गए युवकों को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : किशनगंज में मेडिकल लिखा वाहन से तस्करी, 979 लीटर शराब के साथ छह गिरफ्तार
अलग-अलग चेकपोस्ट से किया गिरफ्तार :किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने महाअभियान चलाकर बिहार-बंगाल सीमा से 67 लोगों को शराब पीने व रखने के आरोप में किया गिरफ्तार. जिले के अलग अलग स्थानों में शराब पीने वालों व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. अभियान में बड़ी संख्या में लोगों को पकड़ा गया. जिसमे बंगाल से बारात से वापस लौट रहे 10 बारातियों को भी पकड़ा गया. उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर अभियान फरिंगोला चेक पोस्ट व रामपुर चेक पोस्ट,मस्तान चौक,चारघरिया,देवीचौक व गलगलिया चेक पोस्ट में चलाया गया. अभियान में कुल 67 लोगों को पकड़ा गया. वहीं चार वाहन भी जब्त किया गया.