खगड़िया:बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) में चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं. खगड़िया में आरजेडी के पूर्व विधायक मुखिया पद का चुनाव हार गए हैं. बता दें कि साल 2015 में अलौली विधानसभा सीट से RJD विधायक रहे चंदन राम मुखिया न सिर्फ पंचायत चुनाव बुरी तरह से हारे बल्कि वो 567 वोट पाकर अपने गांव में 5वें नंबर पर चले गए.
ये भी पढ़ें- बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का
गौरतलब है कि आरजेडी के टिकट पर 2015 में पशुपति पारस (Pashupati Paras) को विधानसभा चुनाव में धूल चटाने वाले चंदन राम चुनाव हार गए. 2015 में पशुपति कुमार पारस अलौली से उम्मीदवार थे. लेकिन अनुभव और उम्र कम होने के बावजूद उन्होंने पशुपति पारस को चुनावी मैदान में पटखनी दी. इस जीत के बाद ही चंदन राम सुर्खियों में आए. हालाकि साल 2020 के चुनाव में आरजेडी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. आरजेडी के टिक पर रामवृक्ष साद मैदान में उतरे और जीते.