बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: एक दिन की पुलिस रिमांड पर अभियंता सुरेश राम, फर्जी तरीके से वेतन लेने का था आरोप - engineer suresh ram

एक साथ तीन जगह पर नौकरी कर बिहार सरकार को चूना लगाने वाले फरार सहायक अभियंता सुरेश राम ने बीते बुधवार को किशनगंज कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.

jamui

By

Published : Sep 8, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 11:07 PM IST

किशनगंज:जिले के भवन निर्माण विभाग के चर्चित सहायक अभियंता को पुलिस ने एक दिन के लिए रिमांड पर लिया है. आरोपी से पुलिस ने कई बिंदु पर पूछताछ की है. मामले में किसी वरीय अधिकारियों की संलिप्तता है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है.

कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
एक साथ तीन जगह पर नौकरी कर बिहार सरकार को चूना लगाने वाले फरार सहायक अभियंता सुरेश राम ने बीते बुधवार को किशनगंज कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजीत कुमार सिंह के न्यायालय में आत्मसमर्पण के बाद आरोपी अभियंता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था.

घटना की जानकारी देते जमुई एसपी

फर्जी तरीके से ले रहा था वेतन
सुपौल जल संसाधन विभाग पूर्वी तटबंध टू बीरपुर के कार्यपालक अभियंता ने जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के पत्र के आलोक में सुपौल जिले के बीरपुर थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी, सांठगांठ कर संदिग्ध परिस्थिति में सरकारी सेवा कर वेतन लेने संबंधित केस दर्ज कराया था. इसी तरह जालसाजी और सांठगांठ कर तीन स्थानों पर पदस्थापित बांका जिला के वेलहना जलाशय परियोजना के सहायक अभियंता के पद पर सुरेश राम के विरूद्ध जल संसाधन विभाग के अपर सचिव जीउत सिंह के निर्देश पर बदुआ जलाशय सिंचाई प्रमंडल विज्जीरखा के कार्यपालक अभियंता रामजी चौधरी ने बांका जिले के वेलहर थाने में केस दर्ज कराया था. सुरेश राम भवन प्रमंडल विभाग के अलावा जल संसाधन विभाग से भी वेतन ले रहा था.

पुलिस ने अभियंता सुरेश राम को लिया रिमांड पर

रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

किशनगंज पुलिस ने बीते दिन कोर्ट में आवेदन दिया था. जिसके बाद न्यायालय ने किशनगंज पुलिस को एक दिन के रिमांड के लिए अभियंता सुरेश राम को ले जाने का आदेश दिया था.मामले को लेकर जांच जारी है. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

Last Updated : Sep 8, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details