बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमारी झोपड़ी तोड़ दी गयी..अब बच्चों को लेकर कहां जाएंगे?', लखीसराय में चला पीला पंजा - ईटीवी भारत

लखीसराय प्रशासन ने रेलवे प्लेटफार्म के सटे हता मैदान में अतिक्रमण मुक्त अभियान (Encroachment In Lakhisarai) चलाया. इस दौरान सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ी पर पीला पंजा चला. अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. पढ़ें.

लखीसराय में अतिक्रमण मुक्त अभियान
लखीसराय में अतिक्रमण मुक्त अभियान

By

Published : Oct 15, 2022, 4:00 PM IST

लखीसराय:बिहार केलखीसराय रेलवे प्लेटफार्म हता मैदान (Lakhisarai Railway Platform Hata Maidan) में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस अभियान के तहत सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ी को हटाने के लिए बुलडोजर और जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. यहां पचास साल से रह रहे लोगों में प्रशासन के इस कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश है.

पढ़ें- रोहतास में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', पनाह मांगते दिखे अतिक्रमणकारी

लखीसराय में अतिक्रमण मुक्त अभियान:दानापुर सहायक मंडल अभियंता पूर्व मध्य रेलवे किउल के पत्रांक 40/22 दिनांक 8 अक्टूबर के द्वार माननीय निरीक्षी न्यायाधीश लखीसराय की अध्यक्षता में 17 जुलाई को लिये गये निर्णय के आधार पर कार्रवाई की गई. रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी किउल के कार्यालय एवं आवास का निर्माण और सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के लिए 15 अक्टूबर को लखीसराय स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा कि अब हम कहां जाएंगे?

"गरीब आदमी बाल बच्चा को लेकर कहां जाएंगे? हमलोगों को दूसरी जगह जमीन देनी चाहिए. हमें रहने के लिए जगह चाहिए."-पूनम देवी

भारी संख्या में पुलिस बल: भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार लखीसराय थाना, वरीय दण्डाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक शंभुनाथ, प्रभारी सीसीटी एन एस को सशस्त्र बल और लार्ठी बल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया. शनिवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

100 से अधिक झोपड़ी तोड़े गए:इस संबध में लखीसराय किउल जीआरपी डीएसपी मो इमरान ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान का आदेश मिला था. इसको लेकर अभियान चलाया गया है जिसमें सशस्त्र पुलिस और जीआरपी आरपीएफ के साथ आज झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया है.

"जिला प्रशासन का आदेश था. सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया है.सशस्त्र पुलिस और जीआरपी आरपीएफ की मौजूदगी में अभियान चलाया गया."- मो इमरान, जीआरपी डीएसपी, लखीसराय किउल

"जिला अधिकारी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान का आदेश दिया गया था. इसी आदेश के आलोक में रेलवे के खादी मैदान जो कि लोग अतिक्रमण किए हैं, उसको हटाया गया है. इसपर रेल का ड्रीम प्रोजक्ट बनना है जिसमें रेल कार्यालय कई कर्मियो और मजिस्ट्रेट का आवास के अलावे सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण भवन बनना है. यहां का विकास होना है."- राकेश कुमार,प्रतिनियुक्त वरिय अपर अनुमंडल पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details