लखीसराय:बिहार केलखीसराय रेलवे प्लेटफार्म हता मैदान (Lakhisarai Railway Platform Hata Maidan) में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस अभियान के तहत सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ी को हटाने के लिए बुलडोजर और जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. यहां पचास साल से रह रहे लोगों में प्रशासन के इस कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश है.
पढ़ें- रोहतास में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', पनाह मांगते दिखे अतिक्रमणकारी
लखीसराय में अतिक्रमण मुक्त अभियान:दानापुर सहायक मंडल अभियंता पूर्व मध्य रेलवे किउल के पत्रांक 40/22 दिनांक 8 अक्टूबर के द्वार माननीय निरीक्षी न्यायाधीश लखीसराय की अध्यक्षता में 17 जुलाई को लिये गये निर्णय के आधार पर कार्रवाई की गई. रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी किउल के कार्यालय एवं आवास का निर्माण और सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के लिए 15 अक्टूबर को लखीसराय स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा कि अब हम कहां जाएंगे?
"गरीब आदमी बाल बच्चा को लेकर कहां जाएंगे? हमलोगों को दूसरी जगह जमीन देनी चाहिए. हमें रहने के लिए जगह चाहिए."-पूनम देवी