बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: मतगणना को लेकर चुनाव आयोग अलर्ट, VC के माध्यम से ली तैयारियों की जानकारी

बिहार में विधानसभा चुनाव के तीन चरणों के सफल मतदान के बाद मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. 10 नवंबर को जनादेश जारी हो जाएगा कि बिहार की सियासी बागडोर किसके पास जाएगी.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Nov 9, 2020, 3:07 PM IST

किशनगंज:बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. कल यानी 10 नवंबर को मतगणना होनी है. चुनाव आयोग ने सोमवार को जिला प्रशासन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इस दौरान आयोग की ओर से अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

इस दौरान आयोग ने जिले में मतगणना को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली. मीटिंग में भारत निर्वाचन आयोग और पटना सीईओ के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारीऔर तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

चुनाव आयोग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी समेत नोडल अधिकारी ईवीएम सेल और अन्य पदाधिकारी मौजूग रहे. वीसी के माध्यम से मतगणना से संबंधित सभी बिंदुओं पर आयोग की ओर से विस्तार से बताते हुए तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details