बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज

किशनगंज में रविवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 106 है.

kishanganj
सदर अस्पताल किशनगंज

By

Published : Jul 12, 2020, 9:29 PM IST

किशनगंज: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी काफी चिंतित है. वहीं रविवार को जिले में कोरोना के 8 नए मरीज पाए गए हैं. जिसमें से 5 किशनगंज शहरी क्षेत्र के हैं और 3 पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी हैं.


समाहरणालय को किया गया बंद
किशनगंज में पिछले एक सप्ताह में 3 दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से ज्यादातर किशनगंज के शहरी क्षेत्र से हैं. जिसमें से जेल के कैदी, समहरणालय के कर्मचारी,अनुमंडल के कर्मचारी और पुलिस कर्मी शामिल हैं. जिसके बाद से अनुमंडल परिसर और समाहरणालय परिसर को बंद कर दिया गया है.

सदर अस्पताल किशनगंज

2 मरीजों की मौत
किशनगंज में अब तक कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी किशनगंज में कुल 106 एक्टिव मरीज हैं. सिविल सर्जन डॉ. नन्दन ने बताया कि जिले में रविवार को कुल 8 कोरोना के मरीज मिले हैं. जिनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिसके बाद सभी को क्वॉरंटीन कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं जिले में कुल 106 एक्टिव मरीज हैं.

जानकारी देते सिविल सर्जन
6 दिनों का लॉकडाउनकोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया था. जिसका सोमवार को आखरी दिन है. ये लॉकडाउन मंगलवार सुबह से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक के लिए लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details