किशनगंजः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 9वें चरण की मतगणना बुधवार को पूरी हो गई. किशनगंज जिलें में पुलिस लाइन बाजार समिति परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया था. मतगणना में गड़बड़ी की अफवाह पर उग्र भीड़ उग्र हो गई. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थर और बोतलों से हमला कर दिया. इस दौरान लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. रोड़ेबाजी में एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल (6 Policemen Injured) हो गये हैं.
इन्हें भी पढ़ें- बगहा: नशे की हालत में पंचायत सचिव गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी का भी आरोप
मिली जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों के प्रत्याशी और समर्थक सुबह 8 बजे से पहले ही मतदान केंद्र के बाहर पहुंच गए थे. इसी बीच मतगणना का परिणाम भी आने लगा. परिणाम आते ही समर्थक एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. साथ ही मतगणना में गड़बड़ी की अफवाह भी बीच-बीच में उड़ती रही. इसी बीच लोगों ने मतगणना केंद्र रोड़ेबाजी कर दी.