किशनगंज: जिले में कनकई नदी का कहर जारी है. बहादुरगंज प्रखंड में कई गांव कनकई नदी के बढ़े जलस्तर का प्रकोप झेल रहा है. नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. साथ ही लौचा पंचायत के सतमेढ़ी गांव में कनकई नदी से भीषण कटाव हो रहा है. जिसके कारण दर्जनों परिवार बेघर हो चुके हैं.
जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम के नेतृत्व में अंचलाधिकारी कौशर इमाम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फकार आदिल ने नाव से नदी पार कर सतमेढ़ी गांव का जायजा लिया. यहां अबतक दो दर्जन से अधिक परिवार टीन का छपरी बना कर ऊंची जगह में शरण ले चुके हैं. एक दर्जन से अधिक लोगों का घर नदी में विलीन हो चुका है. पिछले दिनों जल निस्सरण विभाग से कटाव निरोधक कार्य किया गया था. जो कटाव रोकने में फेल हो गया. साथ ही बम्बू रॉल से फ्लड फइटिंग कार्य भी किया गया. जिसके अधिकांश बम्बू रॉल को नदी अपने साथ बहा ले गयी.