बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: DM की अध्यक्षता में उपभोक्ता संरक्षण परिषद की अहम बैठक - National Consumer Protection Day

डीएम की अध्यक्षता में आज जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आयोजित की गई है. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक हर 6 महीने में होना आवश्यक है. साथ ही कहा कि इस बैठक का मूल उद्देश्य जिले में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना एवं संरक्षण करना है.

Kishanganj
डीएम ने ली जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक

By

Published : Aug 18, 2020, 8:25 PM IST

किशनगंज: डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा विगत बैठक की समीक्षा भी की गई. बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में सभी सदस्यों को अवगत भी कराया गया है.

डीएम की अध्यक्षता में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आयोजित की गई है. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक हर 6 महीने में होना आवश्यक है, जिसमें जन प्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस बैठक का मूल उद्देश्य जिले में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना एवं संरक्षण करना है.

डीएम ने की जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक

उपभोक्ता दिवस पर स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को 'विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस' एवं 24 दिसंबर को 'राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस' मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि आगामी उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रत्येक स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया, ताकि बच्चे भविष्य में अपने उपभोक्ता मूलो के हितों को गंभीरता से जान सके.

ग्राहकों के लिए जागरूकता अभियान
वहीं, बैठक के दौरान डीएम द्वारा बाजार में ग्राहकों से होने वाली जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी सामग्री के वितरण, अधिक दाम वसूलना, बिना मानक वस्तुओं की बिक्री, ठगी, नाप-तोल में अनियमितता, गारंटी के बाद सर्विस प्रदान नहीं करने के अलावा ग्राहकों के प्रति होने वाले अपराधों को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाने एवं अन्य माध्यमों से उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया गया है.

डीएम ने किया अधिकारियों को निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खासकर आपूर्ति विभाग से संबंधित खाद्यान्न का ससमय उठाव कराने एवं ससमय वितरण कराने हेतु जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को निर्देश दिया गया है, साथ ही जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष (टेलीफोन नंबर 06456-222519) में खाद्य वितरण से संबंधित शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details