किशनगंज: डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष ने बालिका विद्यालय बहादुरगंज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 61 प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की. अधिकारियों ने उनका हाल चाल जाना और सभी मजदूरों को ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर सेंटर में विशेष सजावट भी की गई थी, ताकि किसी भी मजदूर को घर की कमी महसूस ना हो.
किशनगंज: DM-SP ने की बहादुरगंज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात
डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर घर वापसी के समय सभी को एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी. सभी का मनरेगा जॉब कार्ड बनाया जाएगा.
प्रवासी मजदूरों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील
डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने को कहा. साथ ही उन्होंने सभी को यह आश्वासन भी दिया कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर घर वापसी के समय सभी को एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी भी दी जाएगी. सभी का मनरेगा जॉब कार्ड बनाया जाएगा और जो व्यक्ति जिस काम में निपुण हैं, उसी आधार पर उन्हें आगे काम मुहैया करवाया जाएगा.
डीएम ने दिया किराए के पैसे लौटाने का भरोसा
प्रवासी मजदूरों ने डीएम से किराए के संबंध में सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे अपनी-अपनी टिकट जमा कर दें. उसी के आधार पर उन्हें किराए के पैसे भी दिए जाएंगे. डीएम ने आगे कहा कि किराया वैसे लोगों को ही मिलेगा, जो क्वॉरेंटाइन अवधि अच्छे से पूरी करेंगे. डीएम ने बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फेकार आदिल और अंचलाधिकारी कौसर इमाम को कई अहम दिशा निर्देश भी दिए.