किशनगंज:लॉकडाउन लागू होने के बावजूद सीमावर्ती इलाकों पर लोगों की आवाजाही जारी है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे हैं.लॉक डाउन के मद्देनजर डीएम और एसपी ने शहर के बंगाल सीमा से सटे एनएच 31 पर बने रामपुर और फरिंगगोला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. वहीं, दोनों चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस बल द्वारा की जा रही जांच को भी देखा. उन्होंने आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ भी की. साथ ही कई वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी ली.
अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते डीएम राहत सेंटर का भी लिया जायजा
डीएम आदित्य प्रकाश ने शहर के पुराना खगरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाए गए आपदा आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां रह रहे लोगों से पूछताछ की. साथ ही वहां सभी व्यक्तियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, पानी और डॉक्टरी इंतजाम को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए. डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में जितने भी लोग 29 मार्च के बाद बाहर से आए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी जांच के बाद भेजा गया पूर्णिया
जानकारी के मुताबिक दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों के लिए जिले में 30 स्थानों का चयन किया गया है. बाहर से आए लोगों में ज्यादातर संख्या पूर्णिया के लोगों की थी. इसलिए उनकी मेडिकल जांच करवाने के बाद डीएम पूर्णिया को लाइनअप कर सभी को वापस भेज दिया गया है.