बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: DM ने कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - किशनगंज में डीएम ने की बैठक

किशनगंज में डीएम ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण और उनके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

kishanganj
स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक

By

Published : Jul 28, 2020, 9:12 PM IST

किशनगंज:डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण और उसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने किशनगंज जिला अंतर्गत बनाए गए कंटेनमेंट जोन और होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग के मानक के अनुसार दी जा रही सुविधाओं और चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में सिविल सर्जन किशनगंज से जानकारी ली.

मेडिसिन किट का वितरण
सिविल सर्जन ने बताया कि किशनगंज के सभी प्रखंड मुख्यालयों सहित जिला मुख्यालय में बनाए गए होम आइसोलेशन और आइसोलेशन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों में मेडिसिन किट का वितरण कर दिया गया है.

मॉनिटरिंग करने का निर्देश
डीएम ने सिविल सर्जन किशनगंज को निर्देशित किया कि मेडिसिन किट के वितरण की मॉनिटरिंग करते हुए शत प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें. वहीं चिन्हित आइसोलेशन केंद्र में साफ-सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया गया.

कई अधिकारी रहे उपस्थित
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने किशनगंज के स्वास्थ्य विभाग के (कोविड-19 संक्रमित) फ्रंटलाइन वर्कर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के आवासन के लिए होटल डीडी रेसिडेंसी ( एसएसबी कैंप के पास )को चिन्हित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश जिला स्वास्थ्य प्रबंधक किशनगंज को दिया. बैठक में सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details