किशनगंज: डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान संबंधित अधिकारी को कई निर्देश भी दिया. डीएम ने कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाए.
डीएम ने जिला कृषि संबंधित अधिकारियों को किशनगंज जिला अंतर्गत चर्चित ड्रैगन फ्रूट की खेती का बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी को जल जीवन हरियाली के अंतर्गत बंदोबस्त किए गए तालाबों में फिशरी सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को चलाने का निर्देश दिया. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 86 हजार हेक्टेयर पर बिचड़े का आच्छादन किया जा चुका है. कृषि इनपुट सब्सिडी के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 5703 लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत किया जा चुके हैं.