बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: DM ने जलजमाव समस्या को लेकर की समीक्षा बैठक, नालों की सफाई का दिया निर्देश

किशनगंज में शनिवार को डीएम ने जलजमाव की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी नालों की सफाई करने का निर्देश दिया.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Jun 13, 2020, 11:09 PM IST

किशनगंज: डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने शनिवार को कार्यालय परिसर में किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद सहित बहादुरगंज और ठाकुरगंज नगर पंचायत में जलजमाव समस्या की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शहर में जलजमाव ना हो, इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

नालों की सफाई का निर्देश
डीएम आदित्य प्रकाश ने नगर परिषद किशनगंज, बहादुरगंज और ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंताओं से काम की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मॉनसून शुरू होने को है. इससे पहले सभी नालों की सफाई पूरी कर ली जाए. जल निकासी की उत्तम व्यवस्था की जाए. ताकि पूर्व की वर्षों की तरह शहर वासियों को जलजमाव की समस्या से ना गुजरना पड़े.

बैठक में मौजूद अधिकारी

सात निश्चय योजना की समीक्षा
डीएम आदित्य प्रकाश ने इस दौरान सात निश्चय योजना की भी समीक्षा की. किशनगंज के कार्यपालक अभियंता को पीएचईडी किशनगंज के कार्य में लापरवाही के लिए कारणपृच्छा नोटिस जारी किया गया. साथ ही डीएम ने हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली गली योजना की गहन समीक्षा करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ठाकुरगंज को अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details