किशनगंजः जिले के दुकानदार सावधान हो जाएं. क्योंकि अब बीना मास्क पहने दुकानदार पकड़े गए तो उनकी दुकान सील हो जाएगी. ये फरमान जिले के डीएम आदित्य प्रकाश ने जारी किया है. डीएम ने शहर की दुकानों का मुआयना किया और मास्क नहीं इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर सख्ती बरती.
दुकानदारों को दी गई हिदायत
डीएम ने भ्रमण के दौरान शहर के गांधी चौक के खादी ग्राम उद्योग भंडार कगजीयापट्टी स्थित केसरी स्टोर नेमचंद रोड स्थित जैन वस्त्रालय और सनमून दुकान को बंद कराया. साथ ही सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि बिना मास्क पहने दुकान का संचालन नहीं करें. ताकि मास्क के इस्तेमाल के लिए जन जागरण फैल सके.
सप्ताह में एक दो बार चेक होगी दुकानें
डीएम ने बताया कि दुकानों को हम लोग सप्ताह में एक दो बार चेक करेंगे. जिस दुकान में बिना मास्क के दुकानदार सेल कर रहे हों या लोग खरीददारी कर रहे हों, उन प्रतिष्ठानों को बंद करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि आज कुछ दुकानों को हम लोग पहली बार वार्निंग दे रहे हैं. अगर भविष्य में फिर इसे रिपीट किया जाएगा तो हम लोगों को उसको सील करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंःसमय पर किए गए उपायों के कारण हम कोरोना को रोकने में सक्षम रहे : पीएम मोदी
डीएम ने की लोगों से अपील
डीएम ने बताया कि हम सभी लोगों से अनुरोध करेंगे कि समाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करें. 95 परसेंट हमारे केसेस अपने आप नॉन इफेक्टेड हो जाएंगे. डीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में काफी जगह इस्तेमाल भी किया जा रहा है. लेकिन शहरी क्षेत्र में अभी भी देखा जा रहा है की लोग लापरवाही बरत रहे हैं. अगर आप लोग लापरवाही बरतेगें तो हम लोगों का काम बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा और ऐसा भी समय आ सकता है कि सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल हो जाए.