बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: DM ने डमी आदर्श मतदान केंद्र का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - किशनगंज में आदर्श मतदान केंद्र

किशनगंज में डीएम ने डमी आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. बूथ पर प्रतिनियुक्ति कर्मियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल समेत पोलिंग कराने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की.

kishanganj
मतदान केंद्र का निरीक्षण

By

Published : Oct 6, 2020, 9:35 PM IST

किशनगंज:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बालिका उच्च विद्यालय में बनाये गए डमी आदर्श मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया. बालिका उच्च विद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के कोविड-19 संबधी दिशा-निर्देशों के आलोक में आदर्श मतदान केंद्र का डमी (नमूना) मतदान केंद्र बनाया गया है.

सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी
इसमें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले मतदान कर्मी, अधिकारी समेत आम मतदाता कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में अपने मतदान केंद्र पर की जाने वाली व्यवस्थाओं और सुरक्षात्मक उपायों को जान सकें. साथ ही पूरी निश्चिंतता के साथ मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें.

बूथ पर व्यवस्थाओं का जायजा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने मंगलवार को इस नमूना मॉडल बूथ पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बूथ पर प्रतिनियुक्ति कर्मियों से कोविड प्रोटोकॉल समेत पोलिंग कराने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की. डमी आदर्श मतदान केंद्र पर रैंप, बिजली, पानी, शौचालय, शेड से लेकर सभी व्यवस्था की गई है. जो निर्वाचन आयोग ने निर्देशित किया है.

डीएम ने की अपील
डीएम ने आम मतदाताओं से अपील की है कि आप डमी आदर्श मतदान केन्द्र पर जाकर कोविड-19 को लेकर थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन, निर्धारित सामाजिक दूरी, आदि सभी व्यवस्था के साथ कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में बूथ संचालन की प्रक्रिया देखें. सुगम और सुरक्षित मतदान में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें.

मतदाता जागरुकता अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम की ओर से लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डमी आदर्श मतदान केंद्र आम मतदाताओं में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में मतदाताओं को बूथ पर मिलने वाली सुविधा से जागरूक कर शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details