बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज डीएम ने बाजार समिति स्थित SFC के CMR गोदाम का किया निरीक्षण - किशनगंज के डीएम डॉ आदित्य प्रकाश

किशनगंज में जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बाजार समिति स्थित एसएफसी के सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया गया. मौके पर जिलाधिकारी ने नमी मापक यंत्र से चावल की नमी की मात्रा की जांच भी करवाई.

inspection in kishanganj
inspection in kishanganj

By

Published : Feb 3, 2021, 5:18 PM IST

किशनगंज: बाजार समिति स्थित एसएफसी के सीएमआर गोदाम का जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने निरीक्षणकिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने धान अधिप्राप्ति के निमित पैक्स को प्राप्त अग्रिम सीएमआर उठाव, रख-रखाव ,सीएमआर में नमी की मात्रा,कार्य में संलग्न मजदूर, उनका पहचान पत्र, प्रत्येक दिन आने जाने वाले सीएमआर से संबंधित कागजात, डाटा बेस आदि की जांच उच्च अधिकारियों की टीम के साथ किया.

यह भी पढ़ें- रोडरेज में हुई थी रूपेश सिंह की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद SSP का खुलासा

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत धान अधिप्राप्ति के आलोक में जिला प्रबंधक, एसएफसी, गोदाम प्रबंधक व संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डीएम ने किया निरीक्षण

  • एसएफसी के सीएमआर गोदाम का किया गया निरीक्षण.
  • डीएम ने बारीकी से की जांच.
  • अनाज के नमी की मात्रा की जांच.
  • बाजार समिति स्थित एसएफसी का किया निरीक्षण.

ABOUT THE AUTHOR

...view details