किशनगंज: बाजार समिति स्थित एसएफसी के सीएमआर गोदाम का जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने निरीक्षणकिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने धान अधिप्राप्ति के निमित पैक्स को प्राप्त अग्रिम सीएमआर उठाव, रख-रखाव ,सीएमआर में नमी की मात्रा,कार्य में संलग्न मजदूर, उनका पहचान पत्र, प्रत्येक दिन आने जाने वाले सीएमआर से संबंधित कागजात, डाटा बेस आदि की जांच उच्च अधिकारियों की टीम के साथ किया.
यह भी पढ़ें- रोडरेज में हुई थी रूपेश सिंह की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद SSP का खुलासा