किशनगंज: जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित है. इसके रोकथाम के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में रविवार को डीएम ने मास्क पहनने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया.
सार्वजनिक स्थल पर मास्क अनिवार्य
डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि ये रथ जिले के 7 प्रखंडों में गली-गली में जाकर लोगों को मास्क पहनने के फायदे के बारे में बताएगा. साथ ही लोगों को प्रेरित किया जायेगा कि वो जब भी अपने घर से बाहर निकलें, तो मास्क को पहनना ना भूलें. उन्होंने कहा कि रविवार से लगातार एक सप्ताह तक टीम गठित कर सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठान में मास्क के उपयोग के लिए जांच अभियान चलाया जाएगा.