बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: DM ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति और जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गयी. समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में डीएम के द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई.

review meeting in kishanganj
review meeting in kishanganj

By

Published : Jan 13, 2021, 1:15 PM IST

किशनगंज: डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में पीडीएस विक्रेता के खाद्यान्न वितरण, सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न उठाव, किरासन तेल उठाव और वितरण, पीडीएस दुकानों के निरीक्षण सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी.

ये भी पढ़ें- पटना: इंडिगो मैनेजर हत्याकांड में SIT का गठन, SSP-SP कर रहे हैें मॉनिटरिंग

डीएम ने की बैठक
डीएम के द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही की सूचना पर जांचोपरांत संबंधित दुकानदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें.

पदाधिकारियों को निर्देश
बैठक में डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पैक्स का टैगिंग, राइस मिल से किया जा चुका है. और इसी के अनुसार सीएमआर उठाव प्राथमिकता के रूप में करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details