किशनगांज:कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए डीएम डा. आदित्य प्रकाश ने खुद से लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बिना मास्क पहने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और फटकार लगाई.
बता दें कि जिले में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से डीएम के निर्देश पर मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है. मास्क वितरण अभियान में 15 हजार से ज्यादा मास्क बांटने का संकल्प लिया गया है. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह किशनगंज जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद सड़क पर उतरे और मास्क वितरित किए.
कोरोना महामारी के प्रति समझाते डीएम और दिया मास्क लोगों को समझाने के लिए डीएम ने खुद किया मास्क वितरण
बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले ही डीएम ने रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा की अगुवाई में रेडक्रॉस वोलेंटियर को 15 हजार मास्क वितरण करने का संकल्प दिलाया था. डीएम के निर्देश के बाद रेडक्रॉस लगातार दो दिनों से मास्क वितरित कर रहा है. वहीं, वोलेंटियर की हौसला अफजाई और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की अहमियत को समझाने के लिए डीएम ने डे मार्किट, अस्पताल रोड सहित कई स्थानों पर लोगों के बीच खुद से मास्क वितरण किया.
लोगों के बीच मास्क वितरण करने के लिए सड़कों पर निकले डीएम सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने की अपील
इस मास्क वितरण के दौरान लोगों को डीएम ने समझाया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहना जरूरी है. साथ ही डीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की.