किशनगंज: जिले में डीएम आदित्य प्रकाश ने संभावित बाढ़ 2020 की पूर्व तैयारियों को लेकर समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसके माध्यम से सोमवार को जिले के सातों प्रखंडों के बीडिओ, सीओ और सभी विभागों के अभियंताओं के साथ चर्चा की. डीएम की ओर से बैठक में बिंदुवार एजेंडा पर समीक्षा की गई. समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड में वर्षा मापक यंत्र की स्थिति की समीक्षा करें.
नांव पर लाल झंडा लगाने का निर्देश
बता दें कि डीएम की ओर से पिछले साल की तरह मॉक ड्रिल करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा संसाधन मानचित्रण, ऊंचे स्थानों का चिन्हितकरण, तटबंधो की सुरक्षा के लिए तंटबध के हर एक किलोमीटर पर होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति, सूचना व्यवस्था, नांव का रजिस्ट्रेशन, नांव पर लाल झंडा लगवाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास अधिकारी और अंचल अधिकारी को दिया. उन्होंने बताया कि नांव पर लाल झंडा लगाने से यह स्पष्ट होता है कि नाव सरकारी है. साथ ही वह निशुल्क सेवा प्रदान करती है. इसके अलावा डीएम ने बाढ़ ग्रस्त स्थलों में दवा की व्यवस्था, मेडिकल कैंप, पशु चारा की व्यवस्था, गोताखोरों की सूची तैयार करने और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करने निर्देश दिया.
संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर DM ने की चर्चा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
डीएम की ओर से पिछले साल की तरह मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा संसाधन मानचित्रण, ऊंचे स्थानों का चिन्हितकरण, तटबंधो की सुरक्षा के लिए तंटबध के हर एक किलोमीटर पर होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति का भी निर्देश दिया.
क्वॉरेंटाइन केंद्र की मॉनिटरिंग करने का आदेश
डीएम आदित्य प्रकाश ने संभावित बाढ़ की तैयारी के साथ-साथ 7 प्रखंडों में कार्यरत सभी क्वॉरेंटाइन केंद्र का पूर्णरूपेण मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से फलों और सब्जियों के ट्रकों में चोरी छिपे आने की सूचना मिलती है. इसलिए सभी सीमाओं और चेक पोस्टों पर गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करना सुनिश्चित करें. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्र में राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सुविधाओं का ख्याल रखना सुनिश्चित करें. खासकर रोजा रखने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए उत्तम प्रबंध करना सुनिश्चित करें.