बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: DM ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - corona virus

डीएम ने बताया कि वर्तमान में हम लोग एक मॉक ड्रिल करेंगे. यहां पर जो क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम है, उससे शनिवार को हम लोग एक मॉक ड्रिल रखेंगे. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी तरह से टेस्ट हो सके.

डीएम
डीएम

By

Published : Apr 4, 2020, 10:31 AM IST

किशनगंज: डीएम आदित्य प्रकाश ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय और सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक भी की. बैठक में डीएम ने सिविल सर्जन को कई आवश्यक निर्देश दिए.

डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर पूरी तैयारी है. 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा पूरे जिले भर में लगभग 25 सौ बेड का इंतजाम किया गया है. इस क्रम में 7 प्राइवेट हॉस्पिटल भी बेड का व्यवस्था किए हैं.

'स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए करेंगे मॉक ड्रिल'

डीएम ने बताया कि वर्तमान में हम लोग एक मॉक ड्रिल करेंगे. यहां पर जो क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम है, उससे शनिवार को हम लोग एक मॉक ड्रिल रखेंगे. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी तरह से टेस्ट हो सके. वहीं, डीएम ने बताया जिले में कुल 13 वेंटिलेटर की व्यवस्था है. जिसमें मेडिकल कॉलेज में 12 बेड का वेंटीलेटर और प्राइवेट में एक वेंटीलेटर है. वेंटिलेटर की मांग की गई है. सदर अस्पताल में 20 वेंटीलेटर की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details