किशनगंजः अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डीएम हिमांशु शर्मा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी सदभाव और भाईचारा कायम रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही लोगों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय का जो आदेश है, उसके अनुपालन की सबकी जिम्मेदारी है, हमें शांति सदभाव कायम रखना है.
किशनगंजः DM की लोगों से अपील, बनाए रखें शांति, न दें अफवाहों पर ध्यान - kishanganj news
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिले में सुरक्षा को लेकर सभी जगह पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारा विशेष दस्ता भी तैयार है.
अफवाहों पर न दें ध्यान
डीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो जिले में बदमाशी करने का प्रयास करेंगे. उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी. वहीं, उन्होंने बताया कि जिला में सोशल मीडिया पर साइबर टीम के माध्यम से निगरानी की जा रही है और कोई भी व्हाट्सएप ग्रुप या किसी व्यक्ति विशेष, कोई किसी समुदाय विशेष की भावना को आहत करने वाले भड़काऊ मैसेज डालता है तो उस पर कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि फैसले को हार-जीत के नजरिया से नहीं देखा जाना चाहिए. किसी को भी किसी तरह का जुलूस निकालने की किशनगंज जिले में अनुमति नहीं है. संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिले में सुरक्षा को लेकर सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारा विशेष दस्ता भी तैयार है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी की जा रही है और किसी भी तरह के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, लोगों से शांति सदभाव की अपील करते हुए कहा कि आपसी सदभाव और जिला की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखें.