बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिला निबंधन अधिकारी बिचौलियों से परेशान, DM से की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग - किशनगंज लेटेस्ट न्यूज

किशनगंज के जिला निबंधन अधिकारी सीमा कुमारी अपने कार्यालय में बिचौलियों और दलालों से परेशान हैं. जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से कार्यालय में सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है.

kishanganj
किशनगंज

By

Published : Oct 1, 2020, 7:23 PM IST

किशनगंज:जिला निबंधन अधिकारी सीमा कुमारी ने जिला प्रशासन से कार्यालय में सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में आए दिन बिचौलिये और दलालों आकर परेशान करते हैं. साथ ही कहा कि वे इन दिनों बिचौलियों, दलालों और भूमाफिया से परेशान चल रही हैं.

गलत निबंधन करवाने पर जोर
निबंधन अधिकारी ने बताया कि बिचौलिए उन्हें परेशान कर मनमानी तरीके से गलत निबंधन करवाना चाहते हैं. जिसे निबंधन अधिकारी नहीं करने पर कार्यालय को लेकर भ्रामक प्रचार करते हैं और उन पर दबाव बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके जिले में प्रतिस्थापन के बाद से ही सरकार का राजस्व बढ़ा है. प्रति दस्तावेज 15 हजार रुपये बढ़ा है. निबंधन अधिकारी ने जिला अधिकारी से मांग की है कि दलालों पर लगाम लगानेके लिए निबंधन कार्यालय में सुरक्षा उपलब्ध करवाया जाए.

जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग
वहीं, उन्होंने कहा कि बिचौलियों और दलाल सोचते हैं कि महिला अधिकारी होने के कारण दबाव देकर काम करवाएंगे जो हम कभी होने नहीं देंगे. दलालों के दबाव पर नहीं आने के कारण भ्रामक अफवाह ऑफिस को लेकर उड़ा रहे हैं. वहीं, बिहार सरकार महिलाओं को लेकर सशक्तिकरण और सुरक्षा की बात करती है. लेकिन उनके ही सरकारी कार्यालय में महिला अधिकारी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार के महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा होना लाजमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details