बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का मतदान - kishanganj poling news

जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने से जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद पर अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के कारण ये पद खाली थे. इन दोनों पदों के लिए चुनाव कराया गया है. इस चुनाव में फरहत फातिमा अध्यक्ष और सायरा बानो उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध रूप से चुनी गई

किशनगंज में जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुआ चुनाव

By

Published : Sep 18, 2019, 11:44 PM IST

किशनगंज: जिले में शांतिपूर्ण तरीके से जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न हो गया है. किशनगंज जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के सदस्यों पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसके बाद इन पदों का चुनाव कराया गया.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरहत फातिमा

रचना भवन में सम्पन्न हुआ मतदान कार्यक्रम
दरअसल, पिछले महीने जिलापरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने 17 सितंबर की तारीख चुनाव के लिए रखा. यह चुनाव रचना भवन में जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा और अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी के उपस्तिथि में कराई गई. बता दें की इसके पूर्व किशनगंज जिलापरिषद अध्यक्ष पद पर रुकैया बेगम और उपाध्यक्ष पद पर कमरूल हुडा काबिज थे. इनके उपर जिला परिषद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया. वहीं, रचना भवन में सम्पन्न हुए मतदान में और फरहत फातिमा अध्यक्ष और सायरा बानो उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध रूप से चुनी गई.

चुनाव के बाद जानकारी देते जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा

जिला पदाधिकारी ने दिलाई शपथ
बता दें कि जिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, वे मतदान में उपस्थित नहीं थे. जिला प्रशासन ने उन्हें चुनाव में उपस्थित होने के लिए 1 घंटे का समय दिया. लेकिन उनके नहीं पहुंचने पर इंतजार कर रहे जिला प्रशासन ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दिया. इस चुनाव में सर्व सहमति से फरहत फातिमा को अध्यक्ष और सायरा बानो को उपाध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने दोनों को पद की शपथ दिलाई और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. जिला पदाधिकारी ने बताया कि पिछले महीने से दोनों पद अविश्वास प्रस्ताव लगने से खाली पड़े थे. जिसको लेकर चुनाव कराया गया.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का लोगों को धन्यवाद
नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरहत फातिमा ने जीत के बाद वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस जीत के बाद से मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है. मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं सभी के उम्मीदों पर खड़ी उतरूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details