किशनगंजःजिले के लाइन उर्दू मध्य विद्यालय (Line Urdu Middle School) में चल रहे हेडमास्टर पद (Principal) को लेकर विवाद सुलझ गया है. हिंदी शिक्षिका झरना वाला साह जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष उर्दू मध्य विद्यालय में पदभार ग्रहण किया. बता दें कि इस स्कूल में उन्हें प्राचार्यॉ के पद का पदभार इसलिए ग्रहण नही करने दिया जा रहा था क्योंकि वो हिंदी मीडियम की शिक्षिका थीं.
इसे भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: तीसरे दिन 5017 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
स्कूल के अभिभावक और स्कूल कमिटी टीम हिंदी मीडियम की शिक्षिका झरना वाला साह का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि विद्यालय के प्राचार्य के पद पर किसी उर्दू मीडियम के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाए. हालांकि, स्कूल के नाम के साथ उर्दू शब्द यानी लाइन उर्दू मध्य विद्यालय अवश्य लिखा हुआ है, लेकिन उस स्कूल में सभी विषयों की पढ़ाई होती है. बता दें कि शिक्षा विभाग ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्या अंजर अलीम को हिंदी भाषी शिक्षक मामले में ही निलंबित कर दिया था.
इसके बाद ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम नदवी ने 20 अगस्त को जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि लाइन उर्दू मध्य विद्यालय अल्पसंख्यक समुदाय का एक मात्र विद्यालय है. यहां शत-प्रतिशत उर्दू भाषी छात्र-छात्राएं पठन-पाठन करते हैं.