बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपदा मंत्री लक्षमेश्वर राय ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - बिहार में बाढ़ का कारण

बिहार आपदा मंत्री लक्षमेश्वर राय ने बताया कि बाढ़ में जो भी पूल और पुलिया टूट गए हैं, उनकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जो भी लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उन्हें सहायता राशि प्रदान करा दी गई है.

समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 4, 2019, 2:54 PM IST

किशनगंज:जिले में बाढ़ से क्षतिग्रस्त इलाकों का जायजा लेने आपदा मंत्री लक्षमेश्वर राय किशनगंज पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को फटकार भी लगाई.

लक्षमेश्वर राय, आपदा मंत्री

बैठक के दौरान मंत्री ने जिला प्रशासन से सभी सामानों की लिस्ट मांगी जो आपदा के समय इस्तेमाल किए जाते हैं. लिस्ट के अनुसार जो भी उपकरण जिला प्रशासन के पास मौजूद नहीं थे, उसे जल्द उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

आवागमन में हो रही लोगों को परेशानी

पुलों का निर्माण कार्य शुरू
बिहार आपदा मंत्री लक्षमेश्वर राय ने बताया कि बाढ़ में जो भी पुल और पुलिया टूट गए हैं, उनकी मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जो भी लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उन्हें सहायता राशि प्रदान करा दी गई है.

बेघर हुए लोग

प्रशासन सतर्क
मंत्री लक्षमेश्वर राय ने बताया कि जिले में बाढ़ का कारण नेपाल से छोड़ा गया पानी है. दोबारा ऐसी स्थिति न हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क है. लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसपर विचार किया जा रहा है. इस बैठक में कोचाधामन से जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद, विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल और सभी जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details