किशनगंज: बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. उन्होंने बाढ़ से हो रही मौतों को प्राकृतिक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि मौत तो मौत है. मौत कभी अपने आप नहीं होती. मौत स्वभाविक है. फिर वह चाहे जिस भी कारण से हो. लोगों को आपदा को आपदा की तरह लेना चहिए.
'मौत को आपदा की तरह लें'
आपदा मंत्री और किशनगंज के प्रभारी जिला मंत्री ने कहा है कि इस साल बाढ़ के कारण जितनी मौतें हुई, वह स्वभाविक थी. हर बार कोई ना कोई वजह होती है, इसबार बाढ़ वजह बनी. इसे एक आपदा मान लेना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने इन पीड़ितों को राहत राशि दे दी है.