किशनगंज:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की परिवार और पार्टी से चल रहे विवाद पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने अपनी राय रखी है. किशनगंज दौरे पर आये डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तेज प्रताप यादव के मुद्दे पर कहा कि लालू और राबड़ी के तेज प्रताप बड़े पुत्र हैं. उनको निश्चित तौर पर उनका हक मिलना चाहिए. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेज प्रताप की हकमारी हुई है.
यह भी पढ़ें-RJD स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर बरसे तेज प्रताप.. पूछा- मां और दीदी का नाम क्यों नहीं?
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वगर्गीय राजेश्वर बैद्य के श्राद्ध कर्म में शामिल होने डिप्टी सीएम किशनगंज पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने भाजपा जिला कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव का नाम प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं होने पर राजद पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें- 'चुनाव प्रचार नहीं, परिवार के झगड़े सुलझाने बिहार आ रहे हैं लालू
"भारतीय जनता पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल ने परिवारवाद को राजनीति में प्रश्रय दिया है. स्वाभाविक है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के वे बड़े पुत्र हैं, परंपरा के मुताबिक तो उन्हें निश्चित तौर पर उनका हक उनको मिलना चाहिए. तेज प्रताप जी की हकमारी हुई है. अभी दो सीटों पर उपचुनाव है, इस पर भी महागठबंधन एक नहीं हो सका. आरजेडी और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवार खड़ा कर दिए हैं. इनकी रुचि न बिहार में है न विकास में है."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
किशनगंज भाजपा जिला कार्यालय में जिला भाजपा की बैठक आयोजित हुई थी जिसमें उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बताया कि किशनगंज में बहुत अल्प अवधि के लिए आया हूं. बहुत जल्द फिर क्षेत्र का दौरा करेंगे और जो भी कठिनाई है, उसको सरकार व्यक्तिगत स्तर पर दूर करेगी.
यह भी पढ़ें- तेजप्रताप ने पकड़ी 'अलग राह', तारापुर और कुशेश्वरस्थान में RJD की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-election) के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को गुरुवार को स्टार प्रचारकों की सूची (List of Star Campaigners) सौंपी थी. इस लिस्ट में लालू परिवार से सिर्फ 2 लोगों का नाम है और वो हैं लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav). जबकि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) का नाम इस लिस्ट में नहीं है. इसके बाद से ही लालू के बड़े बेटे ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़ें- तेजप्रताप IN या OUT! तेजस्वी से लेकर तमाम नेता जवाब देने से क्यों काट रहे कन्नी?
राजद की तरफ से 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई. लेकिन तेज प्रताप यादव को स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी ने कोई जगह नहीं दी है. पार्टी द्वारा अपनी महत्व को कम होते देख तेज प्रताप यादव अब अपने ही दल पर हमलावर हैं. तेज प्रताप ने ट्वीट कर सीधा तेजस्वी यादव पर ही निशाना साधा था. तेज प्रताप ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा था कि नवरात्र में मां की पूजा होती है और लिस्ट से मां का नाम ही हटा दिया गया. यह कहां तक उचित है. दरअसल तेज प्रताप यादव पिछले काफी समय से पार्टी के प्रमुख नेताओं समेत अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से भी नाराज चल रहे हैं. जब से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने छात्र राजद के पद पर गगन यादव की नियुक्ति की है, उसके बाद से तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद से नाता तोड़ लिया.