किशनगंज: भयमुफ्त और निष्पक्ष रूप से विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जिले में प्रयाप्त मात्रा में सुरक्षा बलो की तैनाती की जा रही है. इसी कड़ी मे अर्धसैनिक बल की एक कंपनी किशनगंज पहुंची. 51 बटालियन की एक कंपनी असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार के नेतृत्व में एनजेपी से किशनगंज पहुंची.
चुनाव के मद्देनजर किशनगंज में अर्धसैनिक बल की तैनाती, सुरक्षा व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.
अर्धसैनिक बलों की तैनाती
अर्धसैनिक बलों के ठहरने और उनके लिए भोजन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट की आईटीआई कॉलेज में इंतजाम किए गए हैं. मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि चुनाव को लेकर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों को मंगाया जा रहा है. फिलहाल एक कंपनी किशनगंज पहुंच चुकी है. चुनाव से पहले इस किशनगंज सहित ठाकुरगंज, कोचाधामन और बहादुरगंज में भी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जानी है.
वाहन चेकिंग में भी करेंगे सहयोग
वहीं, संवेदनशील बूथों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. चुनाव से पहले वाहन चेकिंग में भी इनका सहयोग लिया जाएगा. इनमें कुछ प्रतिनियुक्ति सीमावर्ती क्षेत्रों में भी की जानी है. उन्होंने कहा कि एसपी कुमर आशीष के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर बीडीओ परवेज आलम, सर्कल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह, टाउन थानाधयक्ष अश्विनी कुमार मौजूद रहे.