बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: जमीन विवाद में सगे भाइयों में जमकर मारपीट, दो की मौत, सात घायल - किशनगंज जमीन विवाद में मौत

किशनगंज में जमीन विवाद में दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हो गये.

land dispute in kishanganj
land dispute in kishanganj

By

Published : Jun 3, 2021, 6:03 PM IST

किशनगंज:जिले में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं सात लोग घायल हो गए. मामला किशनगंज के गाछपाड़ा पंचायत अन्तर्गत चवनदी गांव का है. जहां दो भाइयों में जमीन में जाने वाली सड़क को लेकर विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में झड़प हो गयी.

ये भी पढ़ें :पटनाः दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट मामले में 4 गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी भी बरामद

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना में दो की मौत हो गयी. वहीं सात लोग घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही किशनगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है.

देखें रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में किशनगंज के एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि उन्हें सुबह में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि चवनदी गांव में दो सगे भाई आपस में सड़क पर कब्जा के लिए लड़ रहे हैं. मामले की जांच हो रही है. जो भी इसमें दोषी होंगे, उनके ऊपर कानूनी कारवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details