बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार-बंगाल सीमा के पास पेड़ से लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव

किशनगंज में बिहार-बंगाल सीमा के पटवा गांव के खेत में प्रेमी-प्रेमिका का शव संदिग्ध हालात में मिला. दोनों का शव पेड़ की डाल से बंधे फंदे से लटक रहा था. ग्वालपोखर थाना के एसएचओ जयंतो शर्मा ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टयता प्रेम-प्रसंग का लग रहा है.

dead body
प्रेमी-प्रेमिका का शव मिला

By

Published : Mar 1, 2021, 7:59 PM IST

किशनगंज:शहर से सटे बिहार-बंगाल सीमा के पटवा गांव के खेत में प्रेमी-प्रेमिका का शव संदिग्ध हालात में मिला. दोनों का शव पेड़ की डाल से बंधे फंदे से लटक रहा था. दो शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें-झारखंड जदयू अध्यक्ष देंगे इस्तीफा, सरना धर्म कोड को लेकर नाराजगी

ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान अरुल इस्लाम और नूर शावी बेगम के रूम में हुई है. दोनों बनबारी पटुआ गांव के रहने वाले थे. दोनों की शिनाख्त के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

रविवार से गायब थे दोनों
ग्वालपोखर थाना के एसएचओ जयंतो शर्मा ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टयता प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों रविवार शाम से ही घर से लापता थे. हालांकि परिजनों ने आशंका जताई है कि दोनों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details