पटना:बिहार सहित पूरे देश में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud In Bihar) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. साइबर अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए लगातार नये तरीके अपना रहे हैं. किशनगंज पुलिस की ओर से साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए जिले में जागरुकता फैलायी जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें- पटना में फिर एक्विट हुए ATM क्लोन करने वाले जालसाज, निकाल लिए 50 हजार
किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि साइबर अपराधी नकली मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे हैं. भारत सरकार के आयकर विभाग के मूल सरकारी एंड्रॉइड एप्लिकेशन का डुप्लिकेट बना रहे हैं. इस फ्रॉड में एसएमएस टेक्स्ट फिशिंग हमले का उपयोग करके मैलवेयर भेजा जाता है.
नकली मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करने वाले फिशिंग लिंक साइबर-अपराध में हमलों का एक सामान्य रूप है, जो उपयोगकर्ताओं को विशेष रूप से दुर्भावनापूर्ण लिंक या URL पर क्लिक करके एक विशिष्ट कार्रवाई करने के लिए धोखा देने के लिए डिजाइन किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें- सावधान! बैंकों की कमी का फायदा उठाकर आपकी गाढ़ी कमाई में सेंध लगा रहे हैं साइबर अपराधी
एसपी ने आगे बताया कि इस तरीके में साइबर अपराधी नागरिकों को ठगने के लिए एसएमएस के जरिए फिशिंग कैंपेन का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि वे अपने आईटी रिटर्न को आसानी से फाइल करने के लिए मैलवेयर से भरे नकली 'आईमोबाइल ऐप' को डाउनलोड कर सकें. चूंकि ये मोबाइल एप्लिकेशन दुर्भावनापूर्ण है, इसलिए एक बार इंस्टॉल हो जाने के बाद, यह डिवाइस में संग्रहीत संपर्क, ई-मेल पते, एसएमएस आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंचने की अनुमति मांगता है.