बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को मारा चाकू

बताया जा रहा है कि छठ के दौरान वह अपने पैतृक गांव आया हुआ था. गांव से वापस जाने के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन आया हुआ था. इस दौरान ट्रेन विलंब होने की सूचना पर पास के खगड़ा हाट बाजार घुमने चला गया. जहां अपराधियों ने सूनसान इलाका होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया.

अपराधियों ने युवक के सीने मे घोंपा चाकू

By

Published : Nov 5, 2019, 8:34 AM IST

किशनगंज: जिले के खगड़ा हाट के पास देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर छिनतई की घटना को दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

घायल का इलाज करते डॉक्टर

छठ पूजा के दौरान आया हुआ था गांव
घायल युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले के मारकुंडा साहपुर निवासी नयन वर्मन के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छठ के दौरान वह अपने पैतृक गांव आया हुआ था. गांव से वापस जाने के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन आया हुआ था. इस दौरान ट्रेन विलंब होने की सूचना पर पास के खगड़ा हाट बाजार घुमने चला गया. जहां अपराधियों ने सूनसान इलाका होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया.

पेश है एक रिपोर्ट

युवक की हालात गंभीर
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्रथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रेफर दिया. इस बाबत चिकित्सकों का कहना है कि घायल के सीने पर चाकु से वार किया गया है. युवक की गंभीर स्थिती को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है.

स्थानीय पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में अस्पताल पहुंची.जहां पुलिस घायल युवक से बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. मामले पर पुलिस का कहना है कि छिनतई का विरोघ करने पर अपराधियों ने इस घटना को आंजाम दिया है. युवक से 7 हजार रूपए और एक मोबाइल छीना गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. अपारधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details