किशनगंज: शनिवार की देर शाम भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने एक ड्राइवर को गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं, घटनास्थल से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा हाट की है. वहीं, घायल ड्राइवर का इलाज किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
घायल ड्राइवर अतीक अहमद के सहयोगी अफजल ने बताया कि तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद लूटपाट कर घटनास्थल से फरार हो गए. घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
अस्पताल में मौजूद पुलिस अधिकारी फिलहाल घायल चालक का इलाज चल रहा है. घटना के बारे में ड्राइवर के सहायक अफजल ने बताया कि अपराधी दूर से पीछा कर रहे थे. लोहागाड़ा हाट के चौक पर गाड़ी रोकते ही फायरिंग शुरू कर दी. ड्राइवर को घायल कर सारा पैसा लूट कर फरार हो गए.
एसआईटी की टीम गठित
घटना की सूचना पाकर हेडक्वार्टर डीएसपी अजय झा एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने बताया कि ड्राइवर जोकीहाट से सिलीगुड़ी मुर्गा लाने जा रहा था. शनिवार शाम 5 बजे जोकीहाट से पिकअप वैन लेकर निकला था. जिसके बाद अपराधी पीछे लग गए. अपराधियों ने बाइक से पीछा कर लोहागारा चौक के पास गोली मार दी. डीएसपी के मुताबिक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस टीम में पुआखाली, बहादुरगंज और टेढ़ागाछ थाना के पुलिसकर्मी हैं. दूसरी तरफ सीमावर्ती जिला अररिया पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बड़ा खुलासा: यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश तक बिकती रही नाबालिग लड़की
पहले भी घट चुकी है इसी तरह की घटना
डीएसपी ने बताया कि ड्राइवर पर हमले की जांच शुरू कर दी गई है. घायल की पृष्ठभूमि को भी खंगाला जा रहा है. हमले के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी या फिर कोई और कारण है इस पर फोकस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 6 महीने पहले भी इस तरह की घटना एक ड्राइवर के साथ घट चुकी है जब वह दूसरे का गाड़ी चला रहा था. डीएसपी अजय झाने बताया कि उस केस में बंगाल के चार अपराधी जेल में हैं. हेडक्वार्टर डीएसपी ने दावा किया कि जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जायेगा.
अजय झा,हेडक्वार्टर डीएसपी