किशनगंज: जिले के महिला थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जिसकी तलाश जारी है.
किशनगंजः दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुख्य अभियुक्त फरार - Kishanganj latest news
लड़की से दुष्कर्म मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है. पीड़िता ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाने और उसके आधार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल एक लड़की ने महिला थाने में शिकायत की थी कि फेसबुक पर एक युवक ने उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस घटना का चुपके से वीडियो बना लिया. वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक उसे अपने एक दोस्त के घर पर मिलने के लिए बुलाया था. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
जल्द होगी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी- पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों को अपने प्रेम के जाल में फंसाता था. उसके साथी की गिरफ्तारी हो गई है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.